Mon. Jan 13th, 2025

हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल को झूठ की राजनीति बंद करने और विकास कार्यों का झूठा श्रेय न लेने की नसीहत दी है

हरदा । विधायक डॉ. दोगने द्वारा कहा गया है कि पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल आदमपुर में निर्माणाधीन पुलिया एवं रिद्धेश्वर घाट का फर्जी भूमि पूजन किया गया। जबकि लोकसभा चुनाव संपन्न होने से पूर्व रिद्धेश्वर घाट का भूमि तत्कालीन सांसद डी.डी. उइके व मेरे द्वारा किया जा चुका है परंतु पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल हरदा जिले में हो रहे विकास कार्यों का झूठा श्रेय वह झूठी वाह-वाही हासिल करने के लिए फर्जी भूमि पूजन कर लोगों को गुमराह कर रहे है और मेरे कार्यकाल में हो रहे विकास कार्यों का झूठा श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं परंतु जनता सब जानती है। कमल पटेल हरदा विधानसभा से 25 साल विधायक रहे व चार बार मंत्री पद पर रहते हुए हरदा के विकास के लिए कोई कार्य नहीं किया गया सिर्फ झूठे आश्वासन और झूठी घोषणाएं की गई। मैं पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल जी से यह प्रश्न करता हूं कि आप अपने कार्यकाल के दौरान हरदा एवं खिरकिया में ओवरब्रिज, खिरकिया में शासकीय कॉलेज, लॉ कॉलेज, कृषि महाविद्यालय क्यों नहीं बनवा पाए एवं गांगला से हंडिया, हंडिया से गुल्लास, नांदरा से गोयत, मोरगड़ी से अंजरुद्ध माल सड़क मार्ग जो की आपके कार्यकाल से स्वीकृत पड़े हैं वह आप क्यों नहीं बनवा पाए। आपके कारण हरदा जिले में निर्माणाधीन फोरलेन सड़क मार्ग का निर्माण कार्य भी 01 साल देरी उपरांत शुरू हुआ। इनके अलावा भी बहुत से ऐसे सड़क मार्ग व पुल/पुलिया हैं जो काफी समय से स्वीकृत है परंतु आज तक उनका कार्य आपने क्यों शुरू नहीं करवाया। कमल पटेल के द्वारा क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं किया गया। इन्हें सिर्फ विकास कार्यों का झूठा श्रेय लेना आता है। इसलिए जनता द्वारा उन्हें 2023 विधानसभा चुनाव में नकार दिया गया और अब यह मेरे कार्यकाल में हो रहे विकास कार्यों को अपना बताकर झूठा श्रेय लेना चाहते है।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *