खिरकिया। सियांन रे इंटरनेशनल स्कूल छीपाबड में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ ग्रैंड पेरेंट्स डे मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम अशोक कुमार डहरिया नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रजीत खनुजा जनपद पंचायत अध्यक्ष रानू पटेल द्वारा माॅ सरस्वती पर माल्यार्पण दीपप्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य व दादा दादी के गीतों के साथ गणेश वंदना व दादा- दादी, नाना- नानी वेलकम टू आर स्कूल नृत्य के माध्यम से बच्चों ने का स्वागत किया। सियांन रे इंटरनेशनल स्कूल के संचालक जयसिंह राजपूत ने विशेष अतिथियो का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया स्कूल संचालक ने उपस्थित जनप्रतिनिधियो को बताया की यह कार्यक्रम दादा-दादी नाना नानी को समर्पित था उन्होने संबोधित कर बताया की हमें हमारे घर के बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए और हमारी धरोहर को कैसे संभालना चाहिए हमारी धरोहर ही अर्थात हमारे माता-पिता हमारे दादा दादी नाना नानी ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है माता-पिता की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया उन्होंने कहा कि माता-पिता बच्चों के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उनके सहयोग से ही बच्चे अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं उन्होंने आगे कहा कि स्कूल और माता-पिता दोनों को मिलकर बच्चों को शिक्षित करने और उनके व्यक्तित्व को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए उन्होंने माता-पिता से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को सही मार्गदर्शन और समर्थन प्रदान करें ताकि वे अपने जीवन में सफल हो सकें। कार्यक्रम मे दादा दादी पर आधारित बच्चो ने शानदान प्रस्तुति पेश की जिसमें शिव तांडव, रामायण, व तानाजी कार्यक्रम के द्वारा बच्चों ने सभी का ध्यान अपनी विशेष प्रस्तुति से अपनी और आकर्षित किया। बच्चो के द्वारा बागवान जीवन की असली सच्चाई अभिनय प्रस्तुति पर सभी अभिभावको की आंखों से आंसू निकल आये। कार्यक्रम में स्कूल स्टाॅप मौजूद था।
1, मनप्रीत कौर खनुजा
मेरी बेटी दीपज्योति कौर कनूजा जिसे आपकी स्कूल से इतना अच्छा मार्गदर्शन मिला. अच्छे संस्कार मिले जिनकी वजह से हमारे बच्चे आज बहुत अच्छी जगह पर अच्छा पर हैँ. बहुत-बहुत धन्यवाद आपकी संस्था का जिन्होंने बच्चों का चाहॅुमुखी विकास किया वह उनकी शिक्षा उनके चरित्र निर्माण पर काम कर रहे है हमारे बच्चों को एक उज्जवल भविष्य दिया।
2, निर्मल जैन
दिल को छू जाने वाला क्षेत्र का पहला ग्रैंड पेरेंट्स डे था. हमें हमारे जीवन में हमेशा याद रहेगा शाला के संचालक जयसिंह राजपूत को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने छोटे-छोटे बच्चों को दादा-दादी अपनी धरोहर का महत्व सिखाया व हमारे लिए इतना अच्छा आयोजन किया. जो की सही में काबिले तारीफ है। अपने क्षेत्र के सभी दादा-दादी के दिल में एक अमिट छाप छोड़ी है सियांन -रे परिवार।
3, छाया बसंत कुमार भंडारी
आपके प्रोग्राम में आकर दादा-दादी को इतना सम्मान मिला आयोजन मे नृत्य,नाटक, गायन सभी के द्वारा इतना अच्छा आयोजन किया कि हमारी आंखें भर आई है हमने जैसा सोचा नहीं था उससे कहीं बेहतर पाया गया आपकी स्कूल में बच्चों को पहुंचाकर. छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा इतनी मनमोहक प्रस्तुति दी गई जो कि मानो एक सपने के समान हो।
4, सरोज राजपूत
आपका ग्रैंड पैरेंट्स डे क्षेत्र का पहला प्रोग्राम है जिसमें अपने दादा-दादी के सम्मान का आयोजन किया बच्चों को अपने दादा-दादी के सम्मान का महत्व सिखाया व इस नए जमाने की दुनिया में अपने दादा दादी का सम्मान करना सम्पूर्ण संचालन बच्चों के द्वारा बहुत ही अच्छा किया गया हम आपके द्वारा दी जा रही शिक्षा से संपूर्ण रूप से संतुष्ट हैं।