Sat. Dec 21st, 2024

NEWS NATION 81 अब JIO FIBER के साथ साथ TATA PLAY व AIRTEL XTREAM जैसे बड़े प्लेटफार्म पर जल्द होगा लॉन्च



हरदा । देश का तेजी से बढ़ता आपका अपना न्यूज़ चैनल ‘NEWS NATION 81’ को अब आप लोग JIO FIBRE के चैनल न. 3089 पर देख सकते हैं और ये जल्द ही TATA PLAY , AIRTEL XTREME, VIDEOCON के प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध होगा। साथ ही 1100 CABLE TV व 40 OTT PLATFORM पर भी जल्द आने वाला है।
चैनल के सीईओ शैलेंद्र कुमार राजपूत ने बताया कि वो चैनल में जमीनी हकीकत दिखाते हैं सुविधाओं से वंचित कई गांव और किसानों की आवाज , राजनीती समाचार, वायरल खबरों का सच, क्राइम की तह तक जाना, तमाम समाचारों से आपको अवगत कराएंगे।
श्री शैलेन्द्र ने बताया कि न्यूज नेशन 81 सच्चाई दिखाने के लिए निडर और बेखौफ है हमारा न्यूज चैनल सरकार को समाज को आईना दिखाता है, देश दुनिया की खबरों को आप तक पहुंचाने के साथ साथ, सरकारी योजनाओं से जनता को अवगत कराना और सरकारी योजनाओं से वंचित गरीबों की आवाज सरकार तक पहुंचना हमारा लक्ष्य है। अगर किसी गरीब ,पीड़ित की आवाज को समाज के द्वारा या सरकार के द्वारा दबाया जा रहा है उसे परेशान किया जा रहा है तो News Nation 81 उसकी आवाज बनेगा, उसको न्याय मिले इसका पूरा प्रयास करेगा। उन्होंने आगे बताया कि पिछले 4 वर्षों से देश के 24 राज्यों मे हमारा चैनल कार्यरत है। हमारे सभी रिपोर्टर निडरता और साहस से रिपोर्टिंग करते हैं उनकी मेहनत और लगन से आज NEWS NATION 81 इस मुकाम पर पहुंच गया है। जिसका हर किसी को इंतज़ार था अब वो समय आ गया है NEWS NATION 81 जल्द ही बड़े प्लेटफॉर्म TATA PLAY , AIRTEL XTREME, VIDEOCON पर लॉन्च होने वाला है। इसके साथ ही 1100 CABLE TV व 40 OTT PLATFORM पर भी उपलब्ध होगा। चैनल का मिशन पत्रकार की अखंडता के सर्वोच्च स्तर को बनाए रखते हुए समय पर और सटीक खबर जनता तक पहुंचाना है। हमारा चैनल तथ्यों पर काम करता है कोई भी फेक न्यूज फैलाने का कार्य हम और हमारे रिपोर्टर नहीं करते।
उन्होंने बताया, देश का राष्ट्रीय हिंदी न्यूज चैनल NEWS NATION 81 अभी JIO FIBER के चैनल न. 3089 साथ ही JIO TV पर देख सकते हैं और यह SIKKA TV, NXT DIGITAL पर भी उपलब्ध है
NEWS NATION 81 – OTT PLATFORM – e BABA , DPTV, ZENGA TV व DTN TV पर और साथ हो सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है…
सीईओ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि चैनल को सत्यता और विश्वनीयता के साथ आगे बढ़ाने का उनको अनुभव है । चैनल के भविष्य को लेकर उन्होंने पूर्णतः प्लानिंग की हुई है और वो उसी के साथ आगे बढ़ रहे हैं। न्यूज नेशन 81 में युवा जोश और अनुभवी पत्रकारों की मजबूत संपादकीय टीम है शैलेन्द्र जी के नेतृत्व में पूरी टीम की मेहनत से ही न्यूज नेशन 81 अब बड़े प्लेटफॉर्म पर लॉन्च होने जा रहा है। सैटेलाइट के लॉन्च से पहले ही चैनल सोशल मीडिया पर लोगों की पसंद बना हुआ है। उन्होंने कहा कि में हमेशा से कहता आया हूं ये चैनल युवाओं को समर्पित है कम समय में चैनल ने काफी उपलब्धियां प्राप्त कर ली है।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *