हरदा,। पूर्व मंत्री कमल पटेल ने भमोरी, हंडिया, हरदा में निर्माणाधीन सिद्धेश्वर बैराज माइक्रो उद्वहन सिंचाई एवं जल विद्युत परियोजना के निर्माण कार्य का अवलोकन कर संबंधित को गुणवत्तापूर्ण निर्माण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री रहते हुए श्री कमल पटेल के अथक प्रयासों से स्वीकृत हुई ₹1294.27 करोड़ लागत की इस परियोजना से हरदा जिले की हंडिया तहसील के 68, खिरकिया के 25, टिमरनी के 21 और हरदा तहसील के 4 गांवों के किसान लाभान्वित होंगे। इसी के साथ विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से जिला हरदा को शत्-प्रतिशत सिंचित जिला बनाने का सपना हमारा साकार हो रहा है। उक्त परियोजना से 26 हजार 890 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी और पाइप केनाल के माध्यम से किसानों को नर्मदा जल उपलब्ध हो सकेगा साथ ही 25 मेगा वॉट की बिजली का भी उत्पादन किया जाएगा।कमल पटेल ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा मैं हरदा जिले के समस्त किसान साथियों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने हरदा को शत् प्रतिशत सिंचित जिला बनाने के प्रकल्प को पूरा किया जा रहा है साथी ही समस्त क्षेत्रवासियों को बधाई भी देता हूं।