हरदा। खिरकिया में सर्व हिंदू समाज ने सामाजिक संस्थाओं और समस्त सनातन समाज ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही घटनाओं पर आक्रोश जताया है। उन्होंने बुधवार को शहर बंद का आव्हान किया है।
इसके साथ में धरना आंदोलन और जन आक्रोश रैली निकालने का ऐलान किया है। इस दौरान 4 दिसम्बर को जिले में रैली निकाल कर बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। गौरतलब है कि सर्व हिंदू समाज ने 4 दिसम्बर को बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा को लेकर स्वैच्छिक बंद का आव्हान किया है। इसके बाद सकल हिंदू समाज के साथ कई अन्य सामाजिक संगठन व व्यापारी एसोसिएशन भी आए हैं। उन्होंने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखकर जन आक्रोश रैली में शामिल होने का समर्थन किया है। सकल हिंदू समाज द्वारा जन आक्रोश रैली का आयोजन स्थान प्रगति स्कूल ग्राउंड खिरकिया से महाराणा चौक छीपावड़ तक दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक रैली निकाली जाएगी।