Sun. Dec 22nd, 2024

कमिश्नर के जी तिवारी ने दूरस्थ ग्रामों का दौरा कर सिंचाई व्यवस्था देखीं, मोटर सायकिल से नहर के अंतिम छोर तक पहुँचे कमिश्नर


खिरकिया। नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त के.जी. तिवारी ने गुरुवार को हरदा जिले के दूरस्थ ग्राम पाहनपाट में मोटरसाइकिल पर बैठकर नहर के अंतिम छोर पर स्थित खेत तक जाकर सिंचाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होने खंडवा जिले की सीमा पर स्थित पाहनपाट ग्राम के किसानों से चर्चा कर विद्युत आपूर्ति और सिंचाई व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। गांव के किसान राहुल राजपूत ने कमिश्नर श्री तिवारी को बताया कि उसका खेत नहर के सबसे अंतिम छोर पर स्थित है, फिर भी उसके खेत तक सिंचाई के लिए नहर के माध्यम से पर्याप्त पानी आ रहा है। भ्रमण के दौरान कमिश्नर तिवारी ने कार्यपालन यंत्री डी.के. सिंह के कार्यों की सराहना की। इस दौरान संयुक्त आयुक्त जी.सी. दौहर, जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता नर्मदापुरम संभाग आर.आर. मीणा, एसडीएम अशोक डेहरिया, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन डी.के. सिंह एवं कार्यपालन यंत्री सोनम वाजपेयी सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।
अंतिम छोर के खेत तक नहर से पहुँचाएं पानी
कमिश्नर तिवारी ने ग्राम छिदगांव मेल में नहर से सिंचाई व्यवस्था का जायजा लिया और उपस्थित अधिकारियों तथा किसानों से चर्चा की। उन्होने ग्राम कांकरिया में किसानों से चर्चा कर नहरों से सिंचाई व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। ग्राम कांकरिया के किसानों ने कमिश्नर श्री तिवारी को बताया कि टेल क्षेत्र के किसानों को पानी नहीं मिल रहा है, जिस पर उन्होने कार्यपालन यंत्री श्री डी.के. सिंह को निर्देश दिये कि ओसराबंदी व्यवस्थित तरीके से लागू कर नहर के अंतिम छोर पर स्थित खेत तक पानी पहुँचाएं। मसनगांव के किसानों ने कमिश्नर तिवारी से अनुरोध किया कि उनके गांव को शहीद ईलाब सिंह सिंचाई परियोजना में शामिल किया जाए तो आसपास के गांवों के किसानों के खेतों की सिंचाई व्यवस्था सुधर जाएगी। कमिश्नर श्री तिवारी ने किसानों से विद्युत आपूर्ति और खाद की उपलब्धता के संबंध में भी पूछताछ की। उन्होने किसानों को बैंक खातों की आधार सिडिंग कराने के लिये कहा ताकि पीएम किसान व अन्य योजनाओं में राशि सीधे खाते में जमा हो सके।
किसानों ने विद्युत आपूर्ति व नहरों से सिंचाई व्यवस्था की सराहना की
कमिश्नर तिवारी ने ग्राम पाहनपाट में स्थानीय ग्रामीणों से चर्चा कर आयुष्मान कार्ड पंजीयन के संबंध में भी जानकारी ली और समझाया कि हाल ही में सरकार ने 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को 5 लाख रूपये तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा दी है। किसानों ने कमिश्नर श्री तिवारी को बताया कि सिंचाई के लिये 10 घंटे पर्याप्त बिजली मिल रही है। नहर के टेल क्षेत्र पर स्थित ग्राम लोधियाखेड़ी के किसानों ने उन्हें बताया कि 4 नवम्बर से नहर में लगातार पानी आ रहा है। किसान द्वारकाप्रसाद गौर, राहुल, जीवनराम गौर, दीपक सारण ने कमिश्नर तिवारी को बताया कि सिंचाई के लिये नहर से भरपूर पानी मिल रहा है और सिंचाई तथा विद्युत विभाग के अधिकारी किसानों को भरपूर सहयोग कर रहे है। ग्राम चैकड़ी के किसानों ने कमिश्नर तिवारी को शिकायत की कि गांव का उप स्वास्थ्य केन्द्र अक्सर बंद रहता है, जिस पर उन्होने एसडीएम को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिये।
राजस्व महा अभियान 3.0 के बारे में ग्रामीणों को बताया
कमिश्नर तिवारी ने किसानों को राजस्व महा अभियान 3.0 के बारे में जानकारी दी। उन्होने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा के लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिये आवेदन दें, आवेदनों का त्वरित निराकरण किया जाएगा। खण्डवा जिले की सीमा पर स्थित ग्राम पाहनपाट के किसानों ने नहर के पास स्थित पेड़ कटवाने की मांग की ताकि खेतों तक जाने वाला मार्ग चैड़ा किया जा सके। किसानों ने बताया कि एक तरफ नहर और दूसरी तरफ पेड़ होने से मार्ग संकरा है, जिससे ट्रेक्टर व अन्य कृषि यंत्र खेतों तक नहीं पहुँच पाते हैं, जिस पर कमिश्नर तिवारी ने एसडीएम अशोक कुमार डेहरिया को किसानों की समस्या के निराकरण के निर्देश दिये।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *