Mon. Dec 23rd, 2024

ग्राम भगवानपूरा के ग्रामवासीयो ने सौपा जनपद सीईओ को ज्ञापन



खिरकिया। ग्राम पंचायत भगवानपुरा का मामला थमने का नाम नही ले रहा है। दिन बुधवार को ग्रामीणो ने मुख्य कार्यापालन अधिकारी प्रवीण इवने को ज्ञापन प्रेषित किया। ग्राम भगवानपुरा पंचायत मेट गोरेलाल यादव को पद से हटाया जाये ग्रामवासी आनंद यादव पिता तेजराम यादव ग्राम भगवानपुरा ने आवदेन में बताया कि विगत दिनों दिनांक 28.09.24 को कलेक्टर आदित्य सिंह कार्यपालन अधिकारी प्रवीण इवने को ग्राम के द्वारा ग्राम पंचायत भगवानपुरा में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर अवगत कराया गया था एवं कलेक्टर के समक्ष भी आवेदन प्रस्तुत किया गया था. एवं 16.10. 2024 से 20.10.2024 तक आंदोलन भी किया गया था। उन्होंने बताया कि सहायक सचिव को जो हमारी मांग थी कि जब तक कार्यवाही चले तब तक सहायक सचिव को जनपद अटेच किया जाए ताकि दस्तावेजों में कोई हेरफेर न हो, परंतु सहायक सचिव मेडम को जनपद अटैच करने के बावजुद भी मेट के द्वारा सहायक सचिव के कहने पर दस्तावेजों में हेराफेरी रजिस्टर लेकर लोगों के घर घर जाना मनरेगा में हुऐ भ्रष्टाचार, जो व्यक्ति काम पर नहीं गया है और उनके खाते में पेंमेंट डालकर सहायक सचिव के द्वारा निकाली गई है, ऐसे व्यक्तियों के घर जाकर उनको लालच देकर हस्ताक्षर करवाये जा रहे है। मनरेगा में हुऐ भ्रष्टाचार में जितनी भागीदारी सहायक सचिव कि है उतनी ही भागीदारी पंचायत मेट गोरेलाल यादव कि भी है, इसलिए पंचायत मेट को उसके पद से हटा दिया जाए। ग्राम पंचायत भगवानपुरा के मेट गोरेलाल यादव को उसके पद से हटाने एवं दोषी पाये जाने पर कड़ी से कडी कार्यवाही की जाय।
इनका कहना
मेट मेरे कहने पर कोई काम नही करता है, मेरे द्वारा किसी भी रजिस्टर पर मजदूरो को हस्ताक्षर करने का नही बोला गया है। मुझ पर लगाये जा रहे आरोप निराधार है।
मीता सोलंकी, सहायक सचिव भगवानपूरा
आवेदन प्राप्त हुआ है जांच की जाएगी।
प्रवीण इवने, मुख्य कार्यापालन अधिकारी खिरकिया।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *