खिरकिया। जनपद पंचायत के सभाकक्ष में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अशोक कुमार डहेरिया की अध्यक्षता में मुख्य कार्यपालन एवं नोडल अधिकारी प्रवीण इवने द्वारा प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के संबंध में खण्ड स्तरीय विभाग प्रमुख अधिकारियों को एवं चयनित 41 ग्रामों के नियुक्त नोडल अधिकारियों को दिनांक 15.11.2024 से महापुरूष बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती के अवसर से आयोजित ग्रामसभा में योजनाओं की जानकारी आमजन को देने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जनपद पंचायत के सभी मैदानी अमला एवं नियुक्त नोडल अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी तथा सरपंचगण उपस्थित थे।