खिरकिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश का ही नहीं अपितु विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो की छात्रहित राष्ट्रहित के लिए सदेव कार्य करता है। नगर मंत्री निखिल कैथवास ने बताया कि काफी समय से खिरकिया नगर में खिलाड़ियों को खेल मैदान न होने के कारण काफी समस्याओं से लड़ना पड़ रहा था खिलाड़ियों के साथ मिलकर विद्यार्थी परिषद ने कई बार एसडीएम एवं नगर पालिका अध्यक्ष से चर्चा कर ज्ञापन भी सौपा परंतू कोई कार्यवाही नहीं की गई। ज्ञात हो एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अधिकारी ने 15 दिन का समय दिया गया था और कहा गया था कि अगर खेल मेदान उपलब्ध नहीं करवाया गया तो विद्यार्थि परिषद खिलाड़ियों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करेगी इसके पश्चात समय अवधि खत्म होने के बाद विद्यार्थी परिषद ने कराटे छात्रा खिलाड़ियों के साथ मिलकर महाराणा प्रताप चौक छीपाबड़ मे उग्र आंदोलन एवं विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद एसडीएम अशोक कुमार डहेरिया एवं तहसीलदार राजेन्द्र पवार ने छात्रा खिलाड़ियों के लिए जगह मोहिया कर खेल मैदान एवं कक्ष बनाने का आश्वासन दिया आश्वासन के बाद छात्र-छात्राओं ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया। इस दौरान जिला सयोंजक सुधन मानकर प्रान्त कार्यकारीनी सदस्य मनल अग्रवाल, नगर मंत्री निखिल कैथवास प्रियांशु तिवारी देवेन्द्र लुनिया.धीरज उमरिया.आयुष वर्मा.अनुज भगेल मोसम जोशी ऋषि सोनी.उत्तम राजपूत यस प्रजापत मनल अग्रवाल.प्रथिमेश पारे.अमन कुशवाहा रोनक संदीप राठौर राधिका ओंकार भावना महिमा मरकाम शिवानी संगले राधिका कहार सहित अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद थी।