हरदा। सीएम राइस स्कूल के 20 किलोमीटर दूर से आने वाले विद्यार्थी इन दिनों भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। स्कूल प्रशासन और बस कंपनी मालिक द्वारा पिछले 4 महीनों से लगातार आश्वासन दिया जा रहा है कि बस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, परंतु अब तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है। विद्यार्थियों को मोटरसाइकिल या पैदल सफर करने पर मजबूर होना पड़ रहा है, जिससे उनकी सुरक्षा और पढ़ाई दोनों प्रभावित हो रही है।
कानपुरा से प्रतिदिन करीब 15-20 विद्यार्थी मोटरसाइकिल या पैदल स्कूल जाने के लिए मजबूर हैं। यही हाल दामोदरपुरा के विद्यार्थियों का भी है, जहां कई विद्यार्थी को बस सुविधा न मिलने से परेशानी झेल रहे हैं। वर्तमान में तीन बसें चल रही हैं, लेकिन इनमें से एक बस को लोकल क्षेत्र में चलाया जा रहा है, जबकि दूर से आने वाले विद्यार्थियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।
विद्यार्थी और उनके परिजन इस समस्या को लेकर कई बार प्रशासन को सूचित कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यह स्थिति विद्यार्थियों के लिए मानसिक और शारीरिक दोनों ही रूप से हानिकारक है। परिजन और विद्यार्थी स्कूल प्रशासन से जल्द से जल्द उचित समाधान की मांग कर रहे हैं, ताकि सभी विद्यार्थियों को समान रूप से बस सुविधा का लाभ मिल सके।