हरदा। अपने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने ग्राम देवपुर पहुंचकर ग्रामिणजनों से मुलाकात कर उनके हाल-चाल जाने। इसके पश्चात समस्त ग्रामवासियों द्वारा क्षेत्र के विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने को शाल-श्रीफल भेंट कर पुष्पमाला पहनाकर भव्य स्वागत कर लड्डुओं से तुलादान किया। हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा ग्रामिणजनों की मांग पर ग्राम के राम मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु सार्वजनिक छत-चबूतरा निर्माण कार्य हेतु विधायक निधि से 03 लाख रुपये की राशि व 01 पानी का टैंकर देने की घोषणा की गई।
इस अवसर पर मोहन सांई, शंकर सिंह सोलंकी, छतत्र पटेल, आशुतोष कोठारी, अनिल सूरमा, मायाराम यादव, मोहन राजपूत, हरिराम विश्नोई, शिव मीणा, रमेश जाट, रामनिवास पटेल, शिवगोपाल मिणा, श्रीराम राठौर, कमल राजपूत, नर्मदा पटेल, देवकरण भुसारे, बालाराम पंवार, प्रकाश महाजन बबलू राठौर, प्रवीण पाटील, लालू राजपूत सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।