Mon. Dec 23rd, 2024

अमोल विहार कॉलोनी में नवरात्रि की धूम, सुप्रसिद्ध भजन गायिका कृतिका मालवीय इटारसी सोनाली और सतीश बाथम ने बाबा श्याम के भजनों की दी मनमोहक प्रस्तुति, भक्तों में दिखा उत्साह,

खिरकिया। नवरात्रि के पावन अवसर पर अमोल विहार कालोनी परिवार द्वारा कालोनी में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में देवी जागरण श्याम कीर्तन में सुप्रसिद्ध भजन गायिका क्रातिका मालवीय इटारसी देवी भजन गायक सतीश वाथम खण्डवा ने अपनी मधुर आवाज से बाबा श्याम के भजनों का गायन किया, जिससे भक्तों की भावनाएं भावविभोर हो गईं। इस अवसर पर क्रतिका मालवीय और सतीश वाथम ने अपने भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके भजनों में भक्ति, श्रद्धा, और प्रेम की भावना भरी हुई थी। भक्तों ने उनके भजनों पर जमकर ताली बजाई और भजनों में साथ दिया। आयोजन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और माता की कृपा की प्रार्थना की। आपको बता दे भजन गायिका क्रतिका मालवीय और सतीश वाथम की आवाज में एक अनोखी मिठास और भक्ति है, जो श्रोताओं के दिलों को छू जाती है। उनके भजनों ने अमोल विहार कालोनी के भक्तों को एक अद्वितीय आध्यात्मिक अनुभव प्रदान किया। एक दिन पूर्व सुप्रसिद्ध भजन गायिका सोनाली एवं सुप्रसिद्ध भजन गायक सतीश बाथम अपनी मुंबई की टीम के साथ भजन और संगीत के माध्यम से माता की महिमा का गायन किया गया। कार्यक्रम के दौरान महाबली हनुमान श्री राधा कृष्ण श्री महाकाली की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम संचालक शुभम जैन ने बताया कि देवी भक्तों ने माता के चरणों में अपनी श्रद्धा और भक्ति अर्पित की आयोजन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और माता की कृपा की प्रार्थना की। अमोल विहार कालोनी के अभय जैन शुभम जैन परिवार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने नवरात्रि के त्योहार को और भी भव्य और अर्थपूर्ण बना दिया। कार्यक्रम में कीबोर्ड पर मनीष मालाकार खण्डवा ऑक्टोपैड पर सनीसोन कमले खण्डवा ढोलक पर रजत खण्डवा तबला पर सागर विश्वकर्मा बांसुरी पर राजू डोल पर प्रकाश सोन कमले कोरस विक्की चुन्नीलाल गोस्वामी ने सहयोग किया। 

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *