खिरकिया । नवरात्रि के तहत बाड़ी मैदान में इन दिनों मेला लगा हुआ है। रात 9 बजे माँ जगत जननी की आरती में शामिल होने के बाद हजारों क्षेत्रवासी मेले का लुत्फ लेने पहुंच रहे हैं । मेले में ब्रेक डांस राई झूले ने सबको रिझाया- मेले में लगा ब्रेक डांस झुला लोगों के आकर्षण का केंद्र है। झूला शुरू होते ही पालकियां तेज गति से इधर से उधर घूम उठती है। जरा-सी गति पकडऩे पर पेट में गुदगुदी शुरू हो जाती है। खासकर युवा वर्ग इस झूले का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। सीटी बजाकर मेले में दौड़ी ट्रेन- मेले में इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से एक निर्धारित स्थल पर सीटी बजाकर दौड़ लगाती ट्रेन भी सबको रिझा रही है। खासकर बच्चे इसकी सवारी करने से नहीं चूक रहे। ट्रेन में बच्चों के साथ बड़े भी सवारी कर मेले में ट्रेन का लुत्फ उठा रहे हैं।
गगनचुंबी झूले पैदा कर रहे रोमांच -मेले में हर बार की तरह इस बार भी पालकी वाले गगनचुंबी, नाव तथा रॉकेटनुमा झूलों में लोगों की खासी भीड़ उमड़ रही है। अधिक ऊंचाई पर ले जाते हुए ये झूले खासा रोमांच पैदा कर रहे हैं। युवा और बड़ों का रुझान इन झूलों पर ज्यादा है।
मैन रोड मां दुर्गा भवानी के दर्शन- क्षेत्रवासियों को प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नवरात्रि के दौरान आकर्षक दरबार में विराजित माँ दुर्गा के दर्शन का लाभ भी मिल रहा है। मां स्वरूप कई फीट ऊंचे इस मंदिर में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचकर मां की पिंडियों के दर्शन कर रहे हैं। मेले में इस बार मनोरंजक शो आने से इस ओर लोगों का सबसे ज्यादा रुझान है। मेला संचालक गोलू भारद्वाज ने बताया कि प्रतिवर्ष मेले लगाया जाता है जिसमें सीसी टीवी कैमरे के माध्यम से नजर रखी जाती है शासन के नियमो का पालन किया जाता है।