खिरकिया। बाड़ी मैदान खिरकिया में संचालित मेले को बंद करवाने खिरकिया के नगरवासीयो द्वारा अनुविभागीय अधिकारी खिरकिया को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि नगर मे बाड़ी मैदान खिरकिया में नवरात्रि पर्व के दौरान मेला लगता हो जिसमे असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। जिससे नगर मे अपराधिक घटना बड़ती हो जिससे नवरत्रि पर्व का माहोल खराब होता है, जिससे नगर की सौहार्द भी खराब होती है । बाडी मैदान मे संचालित हो रहे मेले को तत्काल बंद किया जाये अगर मेले से कोई घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी प्रसासन की होगी।