Sun. Dec 22nd, 2024

कांग्रेसियों ने दो महापुरषों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया, मजबूती का नाम गाँधी है गांधी कभी नहीं मरते, उनके विचार आज भी जिंदा हैं, वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम कोठारी

खिरकिया। बुधवार दो महापुरषों की जयंती के अवसर पर राष्ट पिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर सूत की माला से माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री किसानों के मसीहा लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी कांग्रेसियों ने गांधी चोक पहुंच कर गांधी प्रतिमा के समक्ष रघुपति राघव राजाराम कहकर उन्हे याद किया। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम कोठारी ने कहा मजबूरी नही मजबूती का नाम गाँधी है गांधी कभी नहीं मरते, उनके विचार आज भी जिंदा हैं गांधी दुनिया के लिए प्रकाश पुंज हैं. मानवता की सच्ची अनुगूंज हैं गांधी तो विचारपुंज है जो कालजयी है।वह अतीत ही नही भविष्य भी है। सम्पूर्ण विश्व को प्रेम, मानवता, शांति और सद्भावना का संदेश व ‘सत्य-अहिंसा’

में निहित असाधारण शक्तियों पर विश्वास और इन पर टिके रहने की दृढ़ता बापू ने ही सिखाई थी वे

सत्य व अहिंसा के पुजारी थे इसलिए राष्ट पिता थे लोकतंत्र जितना कमज़ोर होगा गांधी उतने ही याद आयेंगे आओ संकल्प उठाये नफरत नही प्यार फैलाये। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता बद्री पटेल ने कहा आज का दिन विशेष है आज की तारीख खास है यही 2 अक्टूबर जिसमे इस माटी इस देश को दो महापुरुष दिए एक गांधी और एक शास्त्री बिलकुल सादा जीवन जीने वाले देश के प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जिन्होंने जय जवान जय किसान का नारा देकर किसानों को देश के जवानों का मान बढ़ाया ऐसे महापुरुष की जयंती पर हम उन्हे अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *