खिरकिया । नगर परिषद खिरकिया द्वारा वार्ड नंबर 8 एवं वार्ड क्रमांक 4 और वार्ड क्रमांक 6 मे कायाकल्प योजना के बन रही सीसी सड़क का काम पूरा होने से लोगों ने सराहना की है। यह सड़क वार्डवासियों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है और उनके दैनिक जीवन को आसान बनाएगी। आपको बता दे सड़क की लंबाई लंबाई 1900 मीटर है वार्डवासियों ने सीसी सड़क के निर्माण के लिए नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रजीत कौर मुख्य नगर पालिका अधिकारी शेख अकबर इंजीनियर सिद्धार्थ सोनी सहित समस्त पार्षदगणों का धन्यवाद ज्ञापित किया है वार्ड वासियों ने कहा कि नई सड़क से हमें अब आवागमन में परेशानी नहीं होगी। हमें खुशी है कि हमारे वार्ड में विकास हो रहा है नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रजीत महेंद्र सिंह खनूजा ने बताया कि हम वार्डवासियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य कर रहे हैं। हमें खुशी है कि लोगों को हमारा काम पसंद आया है वार्ड क्रमांक 8 के कुछ लोगों का कहना है कि सड़क किनारे से हमारा अतिक्रमण हटाया गया है कुछ लोगों का अतिक्रमण जस के तस है उनका भी अतिक्रमण हटाया जाए। वार्ड क्रमांक 8 में सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार दीपक गुर्जर एवं वार्ड क्रमांक 6 में सड़क निर्माण करने वाले नर्वदेश मिश्रा ने कहा कि वार्ड वासियों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए सड़क बनाई जा रही है उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि लोगों को हमारा काम पसंद आया है और हम आगे भी ऐसे ही काम करते रहेंगे।