Fri. Jan 3rd, 2025

कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देशन तहसीलदार राजेन्द्र पवार की बड़ी कार्यवाही

हरदा । ख़बर हरदा जिले के खिरकिया से है कलेक्टर आदित्य सिंह एसडीएम अशोक कुमार डहेरिया के निर्देशन में खंडवा रोड स्थित काका श्री फैमिली रेस्टोरेंट पर तहसीलदार राजेंद्र पवार ने बड़ी कार्रवाई की है, तहसीलदार राजेन्द्र पवार ने बताया कि अतिक्रमण की शिकायत पिंकी जायसवाल ने की थी उक्त मामला न्यायालय में कई दिनों से चल रहा था मामले की जांच कर दिन मंगलवार को तहसीलदार की मौजूदगी में उक्त ढाबे को सील किया गया। आपको बता दे धारा 248 मध्यप्रदेश भू राजस्व संहिता के तहत बेदखली की कार्यवाही कर बनी हुई संरचना को राजसात किया गया है। ढाबा संचालक सचिन जायसवाल ने बताया कि योगमाया जायसवाल से 7 लाख 51 हजार रुपये में स्टांप नोटरी सहित परिवार की सहमती से प्लाट लिया गया है उनके आपसी विवादों में मुझ पर आपत्ति लगाई गई जिसका प्रकरण न्यायालय में लंबित है।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *