खिरकिया। 11kv छीपावाड शहरी फीडर पर रात्रि लगभग 09:30 बजे बिजली के खंबे पर चिपकली के चढ़ जाने से जोर से ब्लास्ट हो गया जिससे की 11 kv लाईन का पिन इंसुलेटर क्षतिग्रस्त हो गया और लाईन फॉल्ट हो गई। कनिष्ठ यंत्री तरुण वर्मा ने बताया की जैसे ही लाईन फॉल्ट हुई तुरंत कनिष्ठ यंत्री ने टीम के लाइनमैन मांगीलाल डावर रौनक सोनी एवं मीटर रीडर घाटे को फॉल्ट ढूंढने के लिए निर्देशित किया गया और 15 मिनट में फॉल्ट पता लगाया जिसमे पाया गया 1 चिपकली के 11 kv विधुत लाईन के संपर्क में आने से लाईन फॉल्ट हो गई थी। जिससे तेज धमाका हुआ और इंसुलेटर क्षतिग्रस्त हो गया। बिजली विभाग अधिकारी तरुण वर्मा ने बताया की इसी प्रकार से 11kv हाईटेंशन लाईन के संपर्क में गिलहरी , या कोई पक्षी आ जाने के कारण से अचानक लाईन फॉल्ट हो जाती है जिसका कोई अनुमान नही लगाया जा सकता और अन्य बहुत से कारण भी हो सकते ।