खिरकिया कीर्तन ओनकर । कतिया समाज विकास महासभा के प्रान्तिय अध्यक्ष महेश कुल्हारे द्वारा रामनगर में कतिया समाज स्वागत बोर्ड का अनावरण किया गया। जिसमें समाज के प्रातिय समिति के सचिव जीके चोलकर , वरिष्ठ सदस्य रमेश भैसारे, उमाशंकर चावड़ा, सतीश सेजकर आदि वक्ताओं के द्वारा समाज विकास के बारे में अपने विचार व्यक्त किया एवं अपना मार्गदर्शन प्रस्तुत किया। अशोक भैसारे, शशि बिल्लोरे, नरेंद्र आठनेरे ,शशि आठनेर द्वारा प्रांतीय विकास महासभा के पदाधिकारी एवं बाहर से आए अन्य वरिष्ठ सामाजिक बांधुओ का पुष्प हार से स्वागत किया एवं अशोक भैसारे द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम मे उपस्थित प्रान्तीय अध्यक्ष महेश कुल्हारे, रामोतार नागले, अशोक भैंसारे ,रमेश नागले,उमाशंकर चावड़ा, छोटू उमरिया,जगदीश धार्मिक,नन्दलाल चौरे, ज़े के.चोलकर ,रविशंकर मल्हारे,देवीसिंह सेजकर ,गेदालाल आठनेरे,सीताराम आठनेरे,रामोतार भोरे ,सुरेंद्र आठनेरे,शशि बिल्लोरे ,रामशंकर भवरे,राकेश सागुले,सतीष सेजकर अन्य लोग मौजूद थे।