खिरकिया। कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी अशोक कुमार डेहरिया की उपस्थिति में कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी प्रशांत सिंह कुशवाह एवं पुलिस टीम द्वारा किल्लौद एचपी गैस एजेन्सी संचालक के वॉर्ड 4 मस्जिद रोड खिरकिया स्थित निवास का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर कुल 55 घरेलु एलपीजी गैस सिलिंडर भंडारित पाए जाने पर जप्त कर प्रकरण निर्मित किया गया जिनका अनुमानित बाजार मूल्य 1,08,950 रुपए हैं। प्रकरण में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 का उल्लंघन होने पर अनावेदक कविता अग्रवाल एवं योगेश अग्रवाल के विरुद्ध कनिष्ठ अपूर्ति अधिकारी प्रशांत सिंह कुशवाह ने थाना छीपाबड़ में देर रात को प्राथमिकी एफआईआर दर्ज करवाई गई।