हरदा । खबर हरदा जिले के खिरकिया से है जहा खिरकिया एसडीएम अशोक कुमार डहेरिया ने खिरकिया मस्जिद रोड पर संचालित हो रही क्लीनिक में संचालित हो रही किल्लौद विभाग की गैस एजेंसी पर छापामार करवाई कर गैस से भरी 9 टंकी एवं बंद कमरे में रखी 41 गैस की खाली टंकी जप्त की है, आपको बता दे पूर्व में भी एसडीएम के द्वारा करवाई कर गैस की टंकी जप्त कर कार्रवाई की जा चुकी है। गैस एजेंसी संचालक के हौसले इतने बुलंद है की घनी बस्ती में अपने ही घर में गैस की अधिक मात्रा में टंकी रख कारोबार संचालित कर रहा है।