खिरकिया। अमृतलाल जैन कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार द्वारा खिड़कियों से पोखरनी मार्ग में कई अनियमितता की जा रही है जिसको लेकर ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी अशोक कुमार डेहरिया को आवेदन देकर जांच की मांग की थी लेकिन अधिकारियों द्वारा ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताहीन बनाई जा रही सड़क को लेकर किसी प्रकार की कोई जांच नहीं की गई।
ग्रामीणों ने कहा है कि अमृतलाल जैन कंस्ट्रक्शन कंपनी मनमानी कर रही है एक तो सड़क का घटिया निर्माण और दूसरी तरफ गांव के पास स्थित नाले में से अवैध रूप से उत्खनन करके सड़क की शोल्डर साइट को मिट्टी से भरा जा रहा है, ग्रामीणों ने कहा है कि काली मिट्टी से साइड शोल्डर भरने से बारिश के समय कीचड़ मचेगा इसलिए तत्काल मिट्टी पर रोक लगाकर हार्ड मुरूम से साइड शोल्डर भरने चाहिए।
शासकीय नाला को खोदकर भरे जा रहे थे साइड शोल्डर
खिड़कियां पोखरनी मार्ग के निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा बिना किसी अनुमति लिए पोखरनी स्थित शासकीय नाले से जेसीबी के माध्यम से मिट्टी की खुदाई कर रोड के साइड शोल्डर भरने का काम किया जा रहा था जिसको लेकर ग्रामीणों ने दिन बुधवार को ठेकेदार द्वारा किए जा रहे मनमानी तरीके से निर्माण कार्य मैं आपत्ति जताई थी जिसको लेकर खिड़कियां न्यूज डॉट कॉम द्वारा खबरों का प्रकाशन किया गया था जिसमें नायब तहसीलदार द्वारा तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर अपनी टीम के साथ निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचे जहां ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा रोड के साइड शोल्डर भरने का काम किया जा रहा था नायब तहसीलदार ने तत्काल ग्राम पंचायत सरपंच महिपाल पटेल को मौके पर बुलाया जहां सरपंच सहित ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार ने नाले की खुदाई हेतु किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली और बारिश के समय में यह कीचड़ रोड पर फैलेगा जिससे आवागमन करने वाले मोटरसाइकिल चालक फिसल कर गिरेंगे। तहसीलदार ने मौके पर पंचनामा बनाया गया और ठेकेदार को फटकार लगाते हुए कहा कि यह मिट्टी वापस नाले में डाली जाय। अन्यथा कार्रवाई की जावेगी।