Mon. Dec 23rd, 2024

देश का तेजी से बढ़ता न्यूज़ चैनल ‘NEWS NATION 81, जमीनी मुद्दो राजनीती समाचार क्राइम खुलासे बुनियादी सुविधाओं से दूर होते ग्रामीण जनहित के तमाम समाचारों से जनसरोकार कराएंगे



हरदा। चैनल के सीईओ शैलेंद्र कुमार राजपूत ने बताया की चैनल में हम आपको जमीनी मुद्दों,राजनीती समाचार, क्रांइम,खुलासे,बुनियादी सुविधाओं से दूर होते ग्रामीण जनहित के तमाम समाचारों से जनसरोकार कराएंगे। न्यूज़ नेशन 81 समाज का आईना है सभी समस्या,योजनाओं से वँचित हितग्राहियो को शासन तक पहुंचाने का लक्ष्य हमारा रहेगा।दबे,कुचले लोगों की आवाज को दमदारी के साथ चैनल पर उठाया जायेगा।साथ ही हर उस गरीब की आवाज बनेगा जो सरकार की योजनाओं से वंचित है।उन्होंने बताया की 4 वर्षो से देश के 24 राज्यों मे चैनल कार्यरत है।जहाँ 4 वर्षो से कायम देश के 24 राज्यों मे कार्यरत रिपोर्टर कि काबिलियत मेहनत से आज चैनल उस मुकाम पर पहुंच रहा है। जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार था, सीईओ ने कहा कि चैनल जल्द ही बड़े प्लेटफार्म पर लांच होने बाला है ,चैनल का मिशन जर्नलिस्ट की अखंडता के सर्वोच्च स्टैंडर्ड को बनाए रखते हुए समय पर और सटीक जानकारी प्रदान करना है।

नेशनल न्यूज़ चैनल ” न्यूज़ नेशन 81″ इन प्लेटफार्म है उपलब्ध

न्यूज़ नेशन 81 चैनल के सीईओ ने बताया कि चैनल सोशल मीडिया के साथ – साथ ,OTT प्लेटफार्म – E BABA, DTN TV व DPTV पर उपलब्ध है।
चैनल को विश्वसनीयता के साथ आगे बढ़ाने का व सेटेलाइट लांच करने का लंबा अनुभव है वह चैनल की ओवर आल प्लानिंग देख चुके हैं। जहाँ चैनल में युवा जोश से लबरेज और अनुभवी पत्रकारों की एक मजबूत एडिटोरियल टीम है।सीईओ शैलेन्द्र कुमार राजपूत के नेतृत्व में पूरी टीम के द्वारा न्यूज नेशन 81 चैनल को लांच करने में कड़ी मेहनत की जा रही है। उन्होंने बताया कि सेटेलाइट पर लांच होने से पहले ही चैनल को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।उन्होंने कहा की चैनल युवाओं को भी समर्पित है।साथ ही कम समय में ही चैनल काफी ज्यादा बुलंदियों पर पहुंचा है।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *