Sun. Dec 22nd, 2024

इंडियन पब्लिक स्कूल छिपाबड़ मे धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस

खिरकिया। शिक्षक दिवस के अवसर पर इंडियन पब्लिक स्कूल छिपाबड में शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्य्रक्रम का शुभारंभ संस्था के संचालक विनोद मीणा ने मां सरस्वती और डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया। छात्रों ने संस्थान के डायरेक्टर विनोद मीणा को फूल का गुलदस्ता देकर स्वागत स्वागत किया। संचालक विनोद मीणा ने कहा कि गुरु शिष्य का रिश्ता प्राचीनकाल से चलते रहा है और आज भी यह कायम है। उन्होंने शिक्षक दिवस की महत्ता एवं गुरु शिष्य के रिश्तों का व्याख्यान किया। श्री मीणा ने छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने आगे चल के अपने लक्ष्य को प्राप्त करना ही संस्थान का उद्देश्य है। मौजूद छात्र छात्राओं ने गुरु शिष्य के परंपरा को निभाने और एक अच्छे शिक्षक की तरह छात्रों ने प्रण किया कि वो अपने आस पास रहने वाले अशिक्षित, भटके हुए छात्रों को सही राह दिखाने एवं एक अच्छे इंसान बनने की प्रेरणा देंगे। साथ ही शाला प्राचार्य मुकेश मालाकार ने कहा भारत में पांच सितंबर को डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म के अवसर पर मनाया जाता है। जो एक शिक्षक होते हुए भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति भी थे। भारत में बहुत सारे महान लोग है पर डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन पर ही क्यों मनाया जाता है, क्योंकि वे बच्चों से बहुत प्यार करते थे। साथ ही संस्था के संरक्षक बंटी वर्मा ने बच्चो को बताया कि शिक्षा और संस्कार जिंदगी जीने के मूल मंत्र , शिक्षा कभी झुकने नहीं देगी और संस्कार कभी गिरना नहीं देंगा।साथ ही संस्था के संरक्षक बंटी वर्मा ने कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया बच्चो को बताया कि शिक्षा और संस्कार जिंदगी जीने के मूल मंत्र हैं शिक्षा कभी झुकने नहीं देगी और संस्कार कभी गिरना नहीं देंगे । सभी बच्चों ने बहुत ही आकर्षित प्रस्तुति दी। इस अवसर पर संस्था के संचालक विनोद मीणा संरक्षक बंटी वर्मा, प्राचार्य मुकेश मालाकार ,मुकेश चौहान, नारायण मालाकार ,सौरभ मालाकार, दीपक मीणा, दीपक स्वामी, कीर्तन ओनकर ज्योति क्षमा रमा योगिता शिवानी शिवानी, कंचन सहित छात्र-छात्राएं अभिभावकगण मौजूद थे।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *