खिरकिया। सियांन-रे – इंटरनेशनल सीबीएसई स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। जिसमें शिक्षकों को अलग-अलग प्रांत की वेशभूषा में बच्चों द्वारा आमंत्रित किया गया जिसमें सभी शिक्षक भिन्न वेशभूषाओं के साथ बच्चों के आमंत्रण पर पधारे। विद्यालय के संचालक जयसिंह राजपूत द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर बच्चों का मनोबल बढ़ाया व शिक्षकों को शिक्षक की गरिमा के बारे में बताया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षकों के लिए विभिन्न खेल कार्यक्रम भी आयोजित किए गए जिसमें भावना ठाकुर और कीर्ति पवार विजेता रही वही वेशभूषा में देव ठाकुर व अर्पिता विश्नोई विजेता रही । समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को बधाई व शुभकामनाएं दी गई।