खिरकिया। जैन श्वेताम्बर समाज के चातुर्मास के दौरान श्रावक श्राविकाओं द्वारा विभिन्न प्रकार की धार्मिक तपस्याऐं की जा रही है। महासती पूज्या श्री मुक्ति प्रभा जी की सुशिष्या श्री प्रशमप्रभाजी म.सा., श्री शमप्रभाजी म.सा., श्रीनित्य प्रभा जी म.सा. आदि ठाणा-3 की निश्राय में श्री संघ पूर्व कोषाध्यक्ष निर्मल विनायक्या परिवार के पुत्र एवं पुत्र वधू ने 11 उपवास किए। श्रावक विवेक (विक्की) विनायक्या एवं उनकी पत्नि वन्दना विनायक्या के 11 उपवास के प्रत्याखान 2 सितंबर दिन सोमवार को प्रातः 10. बजे श्री जैन श्वे मांगलिक भवन में होंगे। यह तीसरा अवसर होगा तब दोनो ने साथ साथ तपस्या की। इससे पूर्व उनके द्वारा सजोडे तपस्या की गई। जिसमें क्रमशः 8-8, 9-11 एवं 11-11 उपवास कर चुके है। उपवास के प्रत्याखाण पर तप की अनुमोदना की जाएगी एवं तपस्वियों का बहुमान किया जाएगा।
फोटो।