छिपाबड़। कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में इंडियन पब्लिक स्कूल छिपाबड में भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम भगवान कृष्ण की झांकी व जन्मोत्सव का भव्य रूप से मनाया गया। इसमें भगवान कृष्ण की लीलाएं व अवतारों के बारे में बच्चों को स्कूल प्रचार्य मुकेश मालाकार द्वारा बताया गया। एवं कार्यक्रम का संचालन स्कूल की शिक्षिका क्षमा राठौर द्वारा किया गया ।इस अवसर पर स्कूल के संचालक महोदय श्री विनोद जी मीणा ,संरक्षक महोदय बंटी वर्मा, दीपक जी मीणा ,मुकेश चौहान ,नारायण मालाकार ,कीर्तन ओनकर ,दीपक स्वामी, ज्योति मैडम, शिवानी मैडम ,शिवानी मैडम ,रानी मैडम, रेखा मैडम, योगिता मैडम, कंचन मैडम ,वेदिका मैडम, सलोनी मैडम ,एवं नगर के गणमान्य नागरिक व छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।