Sun. Dec 22nd, 2024

ग्रामीणो का कहना, जिले के मुखिया कलेक्टर आदित्य सिंह, इस मामले को संज्ञान में ग्रामीणो ने कई बार की एसडीएम को शिकायत, अधिकारी का ठेकेदार को खुला सरंक्षण, ठेकेदार की मनमानी, बिना परर्मीशन के शासकीय नाला खोदकर निकाली जा रही मिटटी, भर रहा रोड के साइड शोल्डर, ग्रामीणो ने की जांच की मांग


खिरकिया। पोखरनी खिरकिया बाईपास मार्ग का निर्माण ठेकेदार द्वारा घटिया किस्म का किया जा रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणो अनुविभागीय अधिकारी से कई बार इसकी शिकायत कर चुके है लेकिन जांच के नाम पर अधिकारीयो ने चुप्पी साध रखी है अधिकारीयो द्वारा ठेकेदार को खुला सरंक्षण दिया जा रहा है। 27 मार्च बुधवार को ग्रामीणों द्वारा फिर ठेकेदार के कारनामे पर आपत्ति जताई है। ग्रामीणों ने कहा है कि अमृतलाल जैन कंस्ट्रक्शन कंपनी मनमानी कर रही है एक तो सड़क का घटिया निर्माण और दूसरी तरफ गांव के पास स्थित नाले में से अवैध रूप से उत्खनन करके सड़क की शोल्डर साइट को मिट्टी से भरा जा रहा है, ग्रामीणों ने कहा है कि काली मिट्टी से साइड शोल्डर भरने से बारिश के समय कीचड़ मचेगा इसलिए तत्काल मिट्टी पर रोक लगाकर हार्ड मुरूम से साइड शोल्डर भरने चाहिए।
बिना अनुमति के ठेकेदार खोद रहा मिटटी
ग्रामीणो का कहना है कि ठेकेदार ने नल की मिट्टी खोदने के लिए अनुमति नहीं ली है अवैध खुदाई करने पर कार्रवाई होना चाहिए डामर का उपयोग घटिया किस्म का किया जा रहा है उसकी भी जांच होना चाहिए।
नियम विरुद्ध डामर प्लांट और क्रेशर
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार हरदा जिले के ग्राम चैकड़ी में नांदिया ग्राम के नजदीक जैन कंस्ट्रक्शन कंपनी का नियम विरुद्ध डामर प्लांट चल रहा है यह सिर्फ शासन को ही चुना नहीं लगा रहे हैं बल्कि, ग्रामीणों के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं, बगैर सीमांकन और मापदंडों को दाग पर रखकर क्रेशर प्लांट चला रहे हैं लीज खत्म होने के बाद भी क्षमता से अधिक उत्खनन किया जा रहा है वहीं अवैध रूप से डामर प्लांट चलाया जा रहा है जिला खनिज अधिकारी एवं कलेक्टर को इस मामलो को संज्ञान में जांच कर कार्यवाही की जाना चाहिए।
इनका कहना
ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण कार्य को लेकर हमारे द्वारा एसडीएम से शिकायत की जा चुकी लेकिन आज तक जिम्मेदार अधिकारी जांच करने नही पहुंचे। बिना अनुमति के ठेकेदार नाला खोदकर मिटटी निकाल रहा है। उक्त मामले की जांच की जाना चाहिए।
महिपाल पटेल, सरपंच ग्राम पंचायत पोखरनी

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *