खिरकिया। हरदा जिले में चोरी की घटना रुकने का नाम ही नहीं ले रही है हरदा जिले के खिरकिया तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम जूनापानी भवरदी में एक सूने मकान में चोरों ने धावा बोल दिया। ग्राम जूनापानी निवासी शंकर सोलंकी पिता बाबूलाल सोलंकी ने बताया कि शनिवार सुबह रक्षाबंधन बनाने अपने बेटे के यहां हरदा गए थे रात्रि में चोरों ने मकान के सामने के गेट का ताला तोड़कर पेटी में रखा कपड़े का बेग लेकर भाग गए जानकारी लगते ही घर आकर देखा तो अलमारी का लॉक भी टूटा हुआ मिला। श्री सोलंकी ने बताया कि किसान जन्मजय पटेल के खेत में चोरों ने बेग की छानबीन की जिसमें रखी सोने की चैन लेकर भाग निकले शंकर सोलंकी ने बताया कि मेरे घर के अंदर किचन में लगभग 5 हजार रुपये की किराना सामग्री रखी थी किराना सामग्री भी लेकर भाग निकले। शंकर सोलंकी ने बताया कि जिसकी सूचना मेरे द्वारा छिपाबड़ पुलिस को दी लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची गांव के सरपंच द्वारा पंचनामा बनाया गया।