खिरकिया । थाना छीपाबड़ के अंतर्गत भिरंगी गाँव के पास एक व्यक्ति ट्रेन से गिर कर घायल हो गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 16-08-2024 को शाम 06:10 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल छीपाबड़ थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को तत्काल मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक राजा बकोरिया पायलेट सचिन विश्नोई ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया की ग्राम बम्होरी जिला नरसिंहपुर निवासी राजेश कुमार यादव उम्र 28 वर्ष चलती ट्रेन से गिरकर घायल हो गया था। डायल-112/100 सेवा द्वारा घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल हरदा पहुँचाया गया। डायल-112/100 जवानों की तत्परता से घायल युवक को समय पर उपचार मिला।