हरदा । अम्बेडकर स्कूल के पास दिनांक 15.08.2024 को रोड पर एक महिला का मोबाइल गिर गया था। पीछे से आ रहे न्यूज नेशन 81 चैनल के हरदा क्राइम रिपोर्टर जयदीप गुर्जर ने उसे उठाकर सिटी कोतवाली मे एएसआई श्री राय को सकुशल लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया। जयदीप गुर्जर ने बताया की दिन गुरुवार को राठी जी की गली जा रहा तह रास्ते में मेरे आगे आगे मोटरसाईकिल जा रही थी जिस पर बैठी महिला का मोबाईल गिर गया था जिसे उठाकर मेने सिटी कोतवाली थाना जाकर जमा कर दिया।
हरदा । अम्बेडकर स्कूल के पास दिनांक 15.08.2024 को रोड पर एक महिला का मोबाइल गिर गया था। पीछे से आ रहे न्यूज नेशन 81 चैनल के हरदा क्राइम रिपोर्टर जयदीप गुर्जर ने उसे उठाकर सिटी कोतवाली मे एएसआई श्री राय को सकुशल लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया। जयदीप गुर्जर ने बताया की दिन गुरुवार को राठी जी की गली जा रहा तह रास्ते में मेरे आगे आगे मोटरसाईकिल जा रही थी जिस पर बैठी महिला का मोबाईल गिर गया था जिसे उठाकर मेने सिटी कोतवाली थाना जाकर जमा कर दिया।