खिरकिया । मुख्य नगर पालिका अधिकारी राकेश मिश्रा ने राजस्व वसूली हेतु कमर कस ली है। सीएमओ राकेश मिश्रा ने राजस्व प्रभारी नरेश बामनिया को चालू बकाया पर 31 मार्च तक 75 परसेंट वसूली का लक्ष्य दिया वार्ड नंबर 1 से 15 वार्ड में स्वयं जाकर वसूली की लाल कुआं वार्ड क्रमांक 9 वसूली शिविर में 1 लाख 11000 हजार रुपए वसूले गए तथा नागरिकों से अपील की है कि अपना-अपना टैक्स 31 मार्च के पूर्व नगर पालिका कार्यालय आकर स्वयं जमा करें रसीद प्राप्त करें 31 मार्च के पश्चात 1 अप्रैल से ब्याज की राशि वसूली जाएगी जिसकी संपूर्ण जवाबदारी संबंधित करदाताओं की होगी।