खिरकिया । जनपद पंचायत खिरकिया में पदस्थ राजेश कौशिक की पुत्री हर्षिता कौशिक का चयन भारतीय स्टेट बैंक में जूनियर एसोसिएटेड के पद पर हुआ हैं। उनकी सफलता प्राप्त करने पर परिवार सहित संजय चौहान संजय मिश्रा सुरेश बाफना, दुर्गादास पाटिल रूपेश शर्मा शशिकांत ढाकरिया मनीष खमेले, संदीप भदौरिया संजू नामदेव दीपक माहेश्वरी द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी एवं कु. हर्षिता के उज्जवल भविष्य की कामना की।
खिरकिया । जनपद पंचायत खिरकिया में पदस्थ राजेश कौशिक की पुत्री हर्षिता कौशिक का चयन भारतीय स्टेट बैंक में जूनियर एसोसिएटेड के पद पर हुआ हैं। उनकी सफलता प्राप्त करने पर परिवार सहित संजय चौहान संजय मिश्रा सुरेश बाफना, दुर्गादास पाटिल रूपेश शर्मा शशिकांत ढाकरिया मनीष खमेले, संदीप भदौरिया संजू नामदेव दीपक माहेश्वरी द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी एवं कु. हर्षिता के उज्जवल भविष्य की कामना की।