खिरकिया । नगर परिषद अध्यक्ष इन्द्रजीत महेन्द्रसिंह खनुजा की अध्यक्षता में परिषद् बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें परिषद् के 02 वर्ष पूर्ण होने पर सभी ने हर्ष व्यक्त किया साथ ही अध्यक्ष इंद्रजीत कौर उपाध्यक्ष विजयंत गौर द्वारा संकल्प लिया गया है कि बिना किसी भेदभाव के वार्ड क्र. 01 से वार्ड क्र. 15 तक कार्य कराये जायेगें एवं निम्नानुसार विषयों पर चर्चा कर सर्वसम्मति से स्वीकृती प्रदान कि गई है। जिसमें विद्युत सामग्री एवं जलप्रदाय सामग्री प्रदाय हेतु दरें स्वीकृती प्रदान कि गई तथा वार्ड क्र. 01 से वार्ड क्र. 15 तक नाली निमार्ण के 15 प्रस्ताव पर सर्वसम्मति स्वीकृती प्रदान कि गई है। बैठक मे उपाध्यक्ष विजयंत गौर पार्षद फुलबाई उइके वंदना इरलावत, किरण आठनेरे नेहा रविंद्र दुआ नितिन गुप्ता सुरेन्द्र आठनेरे रमा सत्यनारायण राजेश मालाकार अनिल मालाकार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शेख अकबर उपयंत्री सिध्दार्थ सोनी राकेश पाराशर,सुनील राजपूत सुरेश सोलंकी सहित समस्त शाखा प्रभारी उपस्थित थे।