Mon. Dec 23rd, 2024

8 दिवसीय गुरु दर्शन यात्रा कर 47 सदस्यीय दल खिरकिया लौटा

खिरकिया:- 8 दिवसीय गुरु दर्शन तीर्थ यात्रा के दौरान राजस्थान के भीलवाड़ा, बीकानेर,भीनासर, गंगाशहर,उदासर, देशनोक,नोखा, नागौर आदि स्थानों में आचार्य श्री रामलालजी म.सा. की नेश्राय में विराज रहे कुल 115 संत- सतिया जी महाराज साहब के दर्शन,सानिध्य एवं प्रवचनों का लाभ लिया।
भीलवाड़ा में विराज रहे आचार्य भगवन श्री रामलालजी म. सा.,उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनिजी म. सा. सहित 63 संत सतीयाजी म.सा.एवं गंगाशहर – भीनासर में विराज रहे शासन दीपक श्री गौतम मुनिजी म.सा.,श्री विनय मुनिजी म.सा. एवं खिरकिया कुल दीपक श्री मधुर मुनिजी म. सा. आदि ठाणा 5 तथा कल्याण कंवर जी म.सा.आदि ठाणा 4 एवं बीकानेर में सेठिया कोठड़ी में विराज रहे शासन दीपक श्री रमेश मुनिजी म.सा. आदि ठाणा 8 एवं मालू कोठड़ी में विराज रहे पर्याय जेष्ठा साध्वी श्री पारस कंवर जी म.सा.आदि ठाणा 14 एवं उदासर में विराज रही शासन दीपिका श्री निखार श्री जी म.सा. आदि ठाणा 4 एवं देशनोक में विराज रही शासन दीपिका श्री प्रभावना श्री जी म.सा.आदि ठाणा 6 के तथा जन जन की आस्था के केन्द्र आचार्य भगवन 1008 श्री रामलालजी म.सा. की जन्मस्थली के दिग्दर्शन कर मन आत्मानंदित हो उठा एवं नोखा में विराज रहे शासन दीपक श्री संजय मुनिजी म.सा. आदि ठाणा 4 तथा लक्ष्यप्रभा जी म. सा.आदि ठाणा 3 एवं नागौर में विराज रही शासन दीपिका श्री प्रशांत श्री जी म.सा. सहित खिरकिया – छीपाबड़ कुल दीपिका श्री प्रणती श्री जी म.सा.आदि ठाणा 4 के दर्शन,सानिध्य एवं प्रवचन का लाभ खिरकिया श्री संघ के सदस्यों एवं सधर्मी गुरुभक्तों ने लिया जिसमें सुभाष रांका,बद्रीप्रसाद पटेल,सुगन भंडारी,सुरेश रेदासनी,प्रमोद भंडारी,मोहन सोनी,गयाप्रसाद प्रजापति,विजेंद्र(रिंकू) राजपूत,आशीष समदडिया,जितेंद्र भंडारी,मयूर विनायक,आदेश विनायक,वीर माता कुसुमलता भंडारी,कंचन भंडारी,प्रमिला भंडारी,विमला रांका,कांता रांका,उज्जवला बाफना,विजया रांका,आशा भंडारी,सुनीता रेदासनी,ममता रांका,स्मिता रांका,रत्ना समदडिया,प्रियंका भंडारी,भूमिका समदडिया,अमीषा रांका,विधि भंडारी अभिनव भंडारी,वंश भंडारी तथा ग्राम कालधड से दुर्गाप्रसाद राजपूत,चिंता बाई राजपूत,नटवर राजपूत,दीक्षा साकले तथा तरपोंगी (छ.ग.)से दिनेश कवाड़,रूपाली कवाड़ तथा नरसिंहपुर से वीरभ्राता राहुल समदड़िया,सारिका समदड़िया,वेद समदडिया,धेर्य समदडिया तथा बड़वाह से छाया सुराना तथा कसरावत से ममता मांडोत तथा खालवा से शीला रेदासनी,सिद्धि रेदासानी,सांची रेदासनी आदि उपस्थित रहे।
गुरु दर्शन यात्रा के दौरान सभी तीर्थ यात्रियों का स्वागत,सम्मान, अभिनंदन ‘जयपुर’ में पवन भंडारी,सुधीर विनायक,मनोज विनायक,अमित विनायक,नमन मेहता (जयपुर/खिरकिया) तथा ‘गंगाशहर-भीनासर’ में आदर्श बांठिया,विशाल बांठिया,संजीव सांड,महेन्द्र सोनावत,विमल सेठिया तथा ‘नोखा’ में राजेश डागा तथा ‘मंदसौर’ में नवीन खिंदावत इटारसी में ‘बाबई’ से आकर आशा गोलछा परिवार आदि ने किया साथ ही सभी को प्रभावना प्रदान की।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *