खिरकिया। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी महाकाल सेना सेवा समिति द्वारा अखंड भारत के संकल्प को समर्पित महाकाल सेना की निःस्वार्थ विशाल कावड़ यात्रा दिनाँक 12.08.24 दिन सोमवार को निकाली जाएगी। यह कावड़ यात्रा नीलकंठेशवर महादेव मंदिर चौकड़ी रोड से प्रारंभ होकर महाकाल चौक मेन रोड होते हुए चारुवा गुप्तेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी। जहां विशाल कावड़ यात्रा का महाआरती के पश्चात समापन किया जाएगा। जिसको लेकर महाकाल सेना सेवा समिति के भक्तों ने दिन शनिवार को नगर में कावड़ यात्रा में पधारने हेतु आमंत्रण दिया। महाकाल सेना सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि गुप्तेश्वर मंदिर से महिलाओ की आने की व्यवस्था बस द्वारा रखी गई है।