Mon. Dec 23rd, 2024

दो माह बीत जाने के बाद भी पुलिस चोरो को नही कर पाई गिरफ्तार, 15 दिवस का दिया समय, महिलाओ सहित ग्रामीणो ने थाना परिसर के सामने दिया धरना प्रदर्शन, पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारीबाजी

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: video;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 0;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 36;

खिरकिया। थाना छीपाबड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पीपल्याभारत सहित अन्य गांवो में चोरो ने चोरी की घटना का अंजाम दिया। रात्रि के समय मे महिलाओ के जेवराज चोर चूरा ले गये। जिसकी शिकायत ग्रामीणो ने पुलिस थाना छीपाबड में की थी करीब दो माह का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस चोरो पर अंकुश नही लगा सकी ना ही पुलिस ने चोरो को गिरफ्तार किया। जिसके विरोध में दिन शनिवार को महिलाओ सहित ग्रमीणो ने थाना परिसर के गेट के सामने धरना प्रदर्शन किया ग्रमीणो ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ हाय हाय के जमकर नारे लगाये। आपको बता दे हरदा जिले की तहसील खिरकिया थाना छीपाबड पीपल्या भारत में लगातार 4 चोरिया हो चुकी है दो चोरिया तो लगातार दो दिनो तक हुई। चोरी के मामले में अभी तक पुलिस थाना छीपाबड द्वारा चोरो का सुराग नही लगा पाई है। कुछ दिन पहले ग्राम आमासेल में भी चोरो के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया था सिराली पुलिस द्वारा चोरो को नही पकड पाई। विगत दिनो ग्राम पीपल्या भारत में दिनांक 16, एवं 17 /7/ 2024 को चोरो के द्वारा किसान विष्णु प्रसाद राजपूत के यहा चोरी की घटना को अंजाम दिया था जिसकी शिकायत पुलिस थाना छीपाबड में की थी जिसका अपरध क्रमांक 266/2024 था उसका भी आज तक पुलिस चोरो का पता नही लगा पाई ऐसी ही घटना हरदा जिले के दोनो थानो में घटित हो चुकी है। खास बात यह है कि महिलाए जो अपने किमती आभूषण संभाल कर रखती उसे भी चोर चुरा ले गये जिसमें खासकर महिलाओ में ज्यादा आक्रोश एवं भय का माहूल है रात रात भर सौ नही पा रहे है। दिनांक 11/09/2023 को रामविलास पिता उमराव सिंह राजपूत के मकान में चोरो ने चोरी की घटना अंजाम दिया था मकान के अंदर से आभूषणो की रखी तिजोरी चोरी कर ले गये थे लगभग 5 लाख 75 हजार का सामान चोरी हो गया था, जिसकी शिकायत थाना छीपाबड में की थी जिसका अपराध क्रमांक 453/2023, दिनांक 21/03/2023, मंगल पिता रघुनाथ सिंह राजपूत जिसका अपराध क्र 131/2023 था लेकिन आज तक पुलिस चोरो को नही पकड पाई है। धरना प्रदर्शन के दौरान डीएसपी सुनील लाटा थाना प्रभारी मनोह सिंह अपने दल बल के साथ धरना स्थल पहुंचे। डीएसपी ने सुनील लाटा ने ग्रामीणो से चर्चा कर आरोपीयो 15 दिवस के अंदर गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। ग्रामीणो ने बताया की आरोपियो अगर 15 दिवस के अंदर पुलिस ने गिरफ्तार नही किया गया तो भूख हडताल करने के लिये बाध्य होना पडेगा जिसकी जबावदारी पुलिस प्रशास की होगी। ग्रामीणो ने पुलिस के लिखित आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन को समाप्त किया गया।

इनका कहना

चोरो को पकडने का प्रयास किया जा रहा है। 15 दिवस का समय लिया गया है। सीसीटीवी साइवर सैल की मदद से जल्द ही आरोपीयो को गिरफ्तार किया जावेगा।

सुनील लाटा, डीएसपी हरदा।

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: video;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 0;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 36;

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *