हरदा जिले के थाना छिपाबड से बड़ी खबर सामने आ रही है ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटना को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने थाना परिसर में धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। आपको बात दे विगत दिनों ग्राम पीपल्याभारत सहित थाना छिपाबड के अंतर्गत आने वाले आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में चोरों ने घरों के ताले तोड़कर लाखो रूपये की चपत लगाई थी। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के द्वारा थाना छीपाबड़ पहुंचकर के चोरों के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन पुलिस द्वारा आज तक चोरों को पकड़ नहीं पाई है जिसके विरोध में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं सहित ग्रामीण जनों ने थाने के सामने धरना देना शुरू कर दिया है ग्रामीणों ने बताया कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। धरने पर बैठी महिलाओं सहित ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर जमकर आरोप भी लगाये।