खिरकिया जैन समाज के वरिष्ठ श्रावक समाजसेवी अमरचंद मेहता की दोयती एवम समाज के प्रति अपने सामाजिक कर्तव्यों का निर्वाह करना कोई मनावर समाज रत्न रमेश खटोड़ परिवार से सीखा जा सकता है, आज अपनी पोती शिवानी एवम आयुष की सगाई रस्म में उन्होंने अपने सामाजिक कर्तव्य का निर्वाह एक पेड़ मां के नाम के अभियान को उनके सुपोत्रो ने अपनी मां श्रीमति पारस देवी खटोड़, की स्मृति में पांच पौधे लगाए। इस अवसर पर महांडलेश्वर नर्सिंग दास जी मांडू, पूर्व सांसद छतर सिंह दरबार, समाज रत्न रमेश खटोड, संजय भंडारी बड़वाह, नपा अध्यक्ष अजय पाटीदार, हेमंत खटोड़, जैन सोशल ग्रुप जयपुर के धर्मेंद्र मेहता सहित परिवार जन एवम स्नेही मित्र शामिल थे