Mon. Dec 23rd, 2024

ग्रामीणजन छीपाबड पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट नही, सौपा एसपी को ज्ञापन, थाने का घेराव कर दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी


खिरकिया। विगत दिनो ग्रामीण क्षेत्रो में मवेशियो चोरी की घटना घटित हुई थी। जहाॅ चोरो के द्वारा रात्रि के समय में ग्रमीणो के घर से मवेशियो को चोर कर कत्ल खाने भेजा जा रहा था। जिसकी शिकायत ग्रामीणो ने पुलिस थाना छीपाबड को की थी। मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक अभिनव चैकसे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसडीओपी राॅबर्ट गिरवाल के निर्देशन व थाना प्रभारी मनोज सिंह के मार्गदर्शन में थाना छीपाबड पुलिस टीम द्वारा थाना छीपाबड के अपराध क्रं. 281/24 धारा 303(2) बी.एन.एस. मे चोरी गयी 05 भैंसो के संबंध मे तलाश पतारसी दौरान दिनांक 05. 08. 24 को मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर संदेहीयो की धरपकड कर व सायबर सेल की मदद से भैंस चोरी कर तस्करी करने वाले आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया व आरोपीयो से चोरी गयी भैसे व भैंस का परिवहन करने वाले पिकअप वाहन क्रं. एमपी 42 जे 2781 को जप्त किया। थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश पतारसी जारी है प्रकरण मे आरोपीयो द्वारा भैंसो के साथ क्रूरता पूर्वक परिवहन करने के संबंध में पशु क्रूरता अधि. व गौवंश वध निषेध अधिनियम की धारा बढाई गयी।
पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट नही ग्रामीणो ने एसपी को दिया आवेदन
ग्राम नीमसराय, पाहनपाट तहसील खिरकिया थाना छीपाबड, सेमरूड, कुकढाल, तहसील छनेरा जिला खंडवा के नाराज ग्रामीणो ने एसपी को आवेदन दिया गया। उन्होने बताया कि मवेशी चोरी की घटनाये लगातार बडती जा रही है। आये दिन मवेशी एवं अन्य सामान चोरी हो रहे है। दिनांक 3/08/2024 को ग्राम नीमसराय के व्यक्ति रामेश्वर पिता नत्थू देशवाली के 5 मवेशी जिनमें 2 बडी भैंस जो जनने वाली है एक बोधा 3 साल का एक पहिया 4 साल की एवं दूसरी पडिया 2 साल की चोरी हो गये है। जिसकी शिकायत रामेश्वर देशवाली ने थाना छीपाबड पहुंचकर की है जिसमें पुलिस द्वारा 5 आरोपी को गिरप्तार किया गया है जिसमें एक आरोपी अभी भी फरार है।
इतने मवेशी एक पीकअप वाहन से ले जाना संभव नही
उक्त मामले में एक पीकअप वाहन भी आरोपीगणो से जप्त किया गया है आपको बता दे एक पीकअप वाहन से पांच स्वास्थ मवेशियो को भरकर ले जाना संभव नही है हमे आशंका है की आरोपीगणो ने एक से अधिक वाहन में मवेशियो को भरकर ले जाया गया है और पुलिस द्वारा एक ही वाहन जप्त किया गया है। जानकारी मिली है कि उक्त ममाले में मुख्य सरगना गांव का आरोपी रूपसिंह उर्फ चोटी निवासी सेमरूड है जिसे पुलिस ने आरोपी तो बना लिया है लेकिन अभी तक मुख्य आरेापी को गिरप्तार नही किया गया है। उन्होने बताया कि उक्त व्यक्ति रूपसिंह मवेशी चोर गिरोह संचालित कर रहा है। आरोपीगणो ने ग्राम नीमसराय निवासी रमेश्वर मीणा के घर से रात्रि के समय 5 मवेशी चोरी कर ले गये थे जिसमें छीपाबड पुलिस ने दिनांक 04/08/ 2024 को 2 मवेशी चकलदी तहसील भैरूदा से आरोपी छीपाबड अकरम के साथ जाकर चकलदी से प्राप्त हुये बाकि 3 मवेशी में सें 1 मवेशी दूसरे दिन आरोपी द्वारा थाना बुलवाई गयी कुल 3 मवेशी मिले 2 मवेशियो की पुलिस ने अभी तक केाई खोजबीन नही की।
दिलाई जाये राशि
ग्रामीण रामेश्वर ने बताया कि जानकारी मिली है कि उक्त 2 मवेशियो को मशीन से भोपाल में काट दिया गया है ऐसा आरोपी द्वारा बताया गया है। पुलिस द्वारा गिरप्तार किये गये आरोपीयो से कडी पूछताछ कर काटे गये 2 मवेशियो की राशि दिलवाई जाये उन्होने बताया कि छीपाबड पुलिस ने इस संबंध में बातचित की गई तो पुलिस द्वारा हमे संतुष्टपूर्ण जबाव नही दिया गया। उन्होने एसडीएम को ज्ञापन सौपा गया ज्ञापन में बताया कि अगर आरोपियो से हमारी राशि नही दिलाई गई तो दिनांक 10. 08. 2024 को थाना छीपाबड का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
गिरफ्तार आरोपीयो का नाम
अकरम पिता अय्युब निवासी खेडा छीपाबड, सुनील पिता ओमप्रकाश शर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी खेडा छीपाबड राजा पिता शहजाद खान उम्र 28 वर्ष निवासी चकलदी थाना रेहटी राजेन्द्र उर्फ गौरव पिता राकेश बलाई उम्र 18 वर्ष 02 माह निवासी नीमसराय संदीप पिता मोहन बंजारा उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड क्रं. 10 फोकटपुरा खिरकिया को गिरप्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनोजसिंह, उनि संतोष श्रीवास्तव, उनि पुरूषोत्तम गौर, सुबेदार उमेश ठाकुर, सउनि देवकरण उइके, सउनि के के दीक्षित, सउवि विनोद बरखने, प्रआर. 79 हर्षवर्धन चैरसे प्रआर 128 कंचन सिंह, प्रआर. 213 मोहन चैधरी, आर.94 यशवंत जोठे, 161 त्रिवेन्द्र तोमर, 277 रखेन्द्र गोयल, 272 हिम्मत, 392 परमानंद, आर मनोज दोहरे, प्रआर. चा. सुनील बघेल की महत्तवपूर्ण भूमिका रही है।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *