हरदा। कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में खिरकिया की अमृत 20 योजना में शामिल ग्रीन स्पेस एवं एवं अटल तालाब की स्वीकृति हेतु जिला निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के बाद नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रजीत महेंद्र सिंह खनूजा ने खिरकिया की महत्वपूर्ण समस्याओं के बारे में अवगत कराया। कलेक्टर आदित्य सिंह ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए महिला चिकित्सक खिड़कियां में रजिस्टर ऑफिस एवं चार्टर्ड बस सुविधा हेतु तुरंत संबंधित अधिकारियों से चर्चा की उक्त सभी मांगो को अति शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया।
खिरकिया क्षेत्र की प्रमुख मांगे जिनका निराकरण आपसे अपेक्षित है
1, खिरकिया में बस स्टैंड हेतु जमीन आवंटन ।
2, खिरकिया में खेल मैदान स्टेडियम हेतु जमीन आवंटन ।
3, प्राचीन गोमुख मंदिर पार्क हेतु शासकीय जमीन आवंटन ।
4, खिरकिया में रजिस्ट्री हेतु सब रजिस्टार कार्यालय खोला जाए।
5, खिरकिया में सिविल अस्पताल हेतु प्रयास किया जाए।
6, वर्षों से की जा रही मांग खिरकिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सा की नियुक्ति शीघ्र की जाए।
7,नगर परिषद की वित्तीय स्थिति ठीक ना होने के कारण नगर परिषद की आय बढ़ाने हेतु शासकीय जमीन चाट चौपाटी हेतु नगर परिषद को उपलब्ध की जाए।
8, खिरकिया से इंदौर एवं भोपाल चाटर्ड बस सुविधा शुरू की जाए।
9, प्रधानमंत्री आवास के मकान की अधूरी सूची के डी.पी.आर शीघ्र स्वीकृत की जाए।
10 खिरकिया के प्राचीन गीमुख मन्दिर को हरदा जिले के पर्यटन स्थल मे शामिल किया जाय।