खिरकिया।करीब पांच महीने पहले स्वीकृत हुई पांच ट्रेनें खिरकिया रेलवे स्टेशन पर 21 जुलाई से रुकने लगेंगी।भारतीय जनता पार्टी, नगर विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में हुए प्रयासों को तत्कालीन क्षेत्रीय सांसद (अब केंद्रीय राज्यमंत्री) दुर्गादास उइके ने अमली जामा पहनाया।उन्होंने रेलमंत्री से मिलकर खिरकिया में इन ट्रेनों का स्टॉपेज स्वीकृत कराया।लेकिन इस बीच लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग गई, जिसके चलते स्टॉपेज में विलंब हुआ।अब शुक्रवार को पश्चिम मध्य रेलवे के जोनल ऑफिस से नोटिफिकेशन जारी कर इन ट्रेनों का खिरकिया में 21 जुलाई से स्टॉपेज फाइनल कर दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार 21 जुलाई को रेलवे स्टेशन पर इन ट्रेनों के स्वागत के लिए भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा।जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके, मप्र के पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे।बता दें कि इन ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए नगर विकास समिति अध्यक्ष अनिल दरबार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल दिल्ली गया था, जहाँ प्रतिनिधि मंडल ने सांसद डीडी उइके के माध्यम से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ज्ञापन दिया था। प्रतिनिधि मंडल में नगर विकास समिति के सचिव राजेश मेहता, प्रवक्ता महेंद्रसिंह खनुजा आदि शामिल थे.
इन ट्रेनों का मिला स्टॉपेज
12149 डाउन पुणे-दानापुर एक्सप्रेस, यह ट्रेन सुबह 8 बजे खिरकिया आएगी।इस ट्रेन के स्टॉपेज से पुणे से खिरकिया आने वालों को सहूलियत मिलेगी।
12150 अप दानापुर-पुणे एक्सप्रेस, यह ट्रेन अपरान्ह सवा तीन बजे खिरकिया आएगी।इस ट्रेन के स्टॉपेज से खिरकिया से पुणे जाने वाले लोगों को सहूलियत होगी।
17020 डाउन हैदराबाद-हिसार वीकली एक्सप्रेस, यह ट्रेन सुबह 10.26 को खिरकिया आएगी।इस ट्रेन के स्टॉपेज से हैदराबाद, सिकंदराबाद, हुज़ूर साहिब नांदेड़, औरंगाबाद से खिरकिया आने वाले तथा खिरकिया से उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, भीलवाडा, अजमेर जाने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी।
19483 डाउन बरौनी एक्सप्रेस, यह ट्रेन खिरकिया स्टेशन पर दोपहर 2.35 को आएगी।इस ट्रेन के स्टॉपेज से अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, से खिरकिया आने वाले तथा खिरकिया से टीकमगढ़, खरगपुर, छतरपुर, खजुराहो, महोबा, मुगलसराय आदि स्टेशन जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी।
19484 अप बरौनी एक्सप्रेस, यह ट्रेन खिरकिया स्टेशन पर रात्रि 11.05 को आएगी।इस ट्रेन के स्टॉपेज से खिरकिया से सूरत, अहमदाबाद जाने तथा खजुराहो, छतरपुर, टीकमगढ़ आदि से आने वाले यात्रियों को सुविधा होगी।