खिरकिया। खिरकिया सहित आसपास के क्षेत्र में बिक रही अवैध शराब एवं अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक को लेकर कल दोपहर 01 बजे करणी सेना, राठौर समाज, गुर्जर समाज सहित अन्य सामाजिक संगठन स्थानीय पुलिस प्रशासन को ज्ञापन देंगे। करणी सेना परिवार के जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि खिरकिया छीपाबड़ सहित ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है, क्षेत्र के अन्य ढाबों पर शराब की बिक्री की जा रही है, साथ ही अफ़ीम, गांजा, एमडी पाउडर जैसे नशीले पदार्थों को बेचा जा रहा है एवं गौ तस्करी के मामले भी देखने को मिल रहे है। इन सब पर कार्यवाही होनी चाहिए ताकि इनकी रोकथाम हो सके।