हरदा। आवेदक घनश्याम पिता राजकुमार यादव निवासी ग्राम स्वाभीमान माईक्रो फायनेंस कम्पनी सादानी कम्पाउण्ड हरदा के द्वारा थाना उपस्थित आकर आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था कि आवेदक द्वारा मोटर सायकल खरीदने के लिये एक लाख 70 हजार रुपये बैंक की अल्मारी में दिनाँक 09.07.2024 को रखे थे, अगली सुबह 07.30 बजे आवेदक अपने मित्रो के माथ काटी पर चले गया था डियूटी से दोपहर 01 बजे वापस आने पर अल्मारी बैंक की तो आवेदक के एक लाख 70 हजार रूपये अल्मारी में नहीं मिले आवेदक घर का एवं अन्मारी का ताला टूटा नहीं था, किन्तु आवेदक को पूर्व मैनेजर पर मंदेह होने पर चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। प्रकरण की विवेचना में घटना स्थल के पास फुटेज पर जानकारी प्राम हई कि पूर्व मैनेजर देवेन्द्र ठाकुर पिता कमलसिंह ठाकुर निवासी ग्राम भवरी कलां थाना जाबर जिला सीहोर, आवेदक एवं उसके मित्रो के साथ जाने के बाद दिनांक 10.07.24 को सुबह 08.30 बजे करीब बैंक में अन्दर गया चूंकि देवेन्द्र ठाकुर पूर्व में उक्त ब्रांच का मैनेजर रहा तो उसके पास बैंक एवं अल्मारी की चाबी थी, इसी चाबी से घटना दिनांक को देवेन्द्र के द्वारा ब्रांच में घुस कर आवेदक के एक लाख 70 हजार रूपये चोरी कर लिये। आरोपी देवेन्द्र में चोरी की सम्पूर्ण राशि जप्त कर ली गई है। उक्त घटना में पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली हरदा की टीम द्वारा उक्त घटना का बहुत कम समय में ट्रेस किया गया है।