Wed. Dec 25th, 2024

नकाबपोश महिला ने पेट्रोल डालकर कीटनाशक दुकान में लगाई आग, पुलिस जांच मे जुटी

हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा में एक नकाबपोश महिला की खौफनाक करतूत सामने आई है। यहां देर रात महिला ने पेट्रोल डालकर कीटनाशक दुकान में आग लगा दी और मौके से फरार हो गई। इस आगजनी में दो गाय झुलसने से बाल-बाल बच गईं। देर रात दुकान संचालक को इसकी सूचना मिली। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की मदद से इस पर काबू पाया गया। इस घटना का सीसी टीवी
फुटेज भी सामने आया है। पूरी घटना हरदा शहर के छिपानेर रोड पर स्थित कीटनाशक की दुकान में देर रात घटी थी
सीसी टीवी में देखा जा रहा है कि एक महिला नकाब पहनकर हाथ में डिब्बा लेकर ददुकान के पास पहुंचती है। आस-पास देखने पर जब उसे संतुष्टि हो जाती है कि यहां पर कोई नहीं है तो वह पेट्रोल से भरा डिब्बा दुकान की शटर में उड़ेल देती है। इस दौरान दो गाय भी वहां पहुंच जाती हैं। जानवरों को लगता है कि शायद महिला उनके लिए खाना लेकर आई है। इस वजह से वे उसे सूंघने लगते हैं। लेकिन महिला ने अचानक माचिस मारकर उसमें आग लगा दी। जैसे ही आग भड़की, गाय भागने लगीं। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद महिला भी मौके से फरार हो गई।
इस हादसे में दुकान के अंदर की कीटनाशक सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया है। संचालक ने अज्ञात महिला के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। दुकान मालिक शुभम ने बताया कि उन्हें रात करीब 3:15 बजे के आसपास घटना का पता चला। हालांकि नकाबपोश महिला का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *