Mon. Dec 23rd, 2024

होलिका दहन के बाद, खूब उड़ा अबीर गुलाल, लोगों ने जमकर खेली होली, एक दूसरे को रंग लगाकर दी होली की बधाई

हरदा । होली का त्योहार जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। रंगों से जिला सराबोर नजर आया। हर तरफ अबीर उड़ता दिखा। लोगों ने सामूहिक रूप से आखत डाले और मतभेद भुलाकर त्योहार मनाया।

होली पर सुबह से ही लोग उत्साहित नजर आए। हर तरफ लोगों को मस्ती करते देखा गया। सोमवार की सुबह लोगों ने होलिका दहन स्थल पर पहुंचकर सामूहिक रूप से आखत डाले। इसके बाद रंग खेलना शुरू किया। गांव-गांव हुरियारों की टोलियां निकलीं। देर शाम तक हर तरफ रंग बरसता रहा। होली पर सबसे अधिक उत्साह बच्चों में दिखाई दिया। बच्चे अपने साथियों के साथ पिचकारी से एक-दूसरे पर रंग फेंकते हुए देखे गए। होली में लोगों के चेहरे इस प्रकार से रंगे गए थे कि होली खेलने वाले लोगों को पहचानना भी मुश्किल हो रहा था। कई स्थानों पर मंगलवार की शाम तो कहीं बुधवार की शाम लोगों ने एक-दूसरे के घर पहुंचकर होली की शुभकामनाएं दीं। छोटों ने बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया। हर उम्र के लोग मस्ती करते देखे गए।

युवाओं ने साथियों को लगाया रंग
होली पर युवाओं की टोली हुड़दंग करती नजर आई। अपने साथियों के साथ जमकर युवाओं ने जमकर होली खेली। गुलाल व अबीर के साथ रंग और स्प्रे से भी होली खेली गई।
जमकर लगाए ठुमके
होली पर जगह-जगह सामूहिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। लोगों ने डीजे और स्पीकर लगाकर होली के गीतों पर जमकर ठुमके लगाए। युवाओं के साथ ही बुजुर्ग व महिलाएं भी थिरकती नजर आईं।

होली के त्योहार पर शहर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहे। शहर के प्रत्येक चौराहे और संवेदनशील स्थानों पर पुलिसबल तैनात रहा। शहर में शांतिपूर्ण माहौल में होली का त्योहार मनाया गया।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *