Wed. Dec 25th, 2024

हरदा विधानसभा के सभी चारों मंडल की कार्यसमिति की बैठक संपन्न

हरदा । भारतीय जनता पार्टी जिला हरदा की पूर्व में हुई जिला कार्यसमिति के पश्चात हरदा विधानसभा के सभी चारों मंडल की कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई इसमें मुख्य रूप से पूर्व मंत्री कमल पटेल का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ उन्होंने अपने संबोधन में सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश सरकार के विभिन्न हितेषी कार्यक्रमों को कार्यकर्ताओं के माध्यम से जमीन पर उतरने के लिए अब तक मेहनत और प्रयास करना है।आगामी कार्य योजना पर चर्चा करते हुए जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा ने भी अपने विचार रखें एवं कार्यकर्ताओं को दिए गए दायित्व अनुसार अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए कहा गया ।
इस अवसर पर जिला महामंत्री देवी सिंह सांखला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत ,प्रियंका दुबे, मंडल अध्यक्ष विनोद गुर्जर ,नवनीत पाराशर संतोष कलम एवं विजय पटेल उपस्थित थे। राजनीतिक प्रस्ताव मंडल अध्यक्ष विजय पटेल ने किया समर्थन जिला मंत्री सूरज बिश्नोई ने किया राष्ट्रपति का अभी भाषण ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ने न्नवनीत पाराशर ने पद कार्यक्रम का आभार हरदा नगर मंडल अध्यक्ष विनोद गुर्जर ने माना।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *