खिरकिया। आचार्य प्रवर 1008 श्री रामलाल जी महाराज साहब की आज्ञानुवृतिनी शासन दीपिका श्री दर्शना श्री जी महाराज साहब, श्री सुरिद्धिश्री जी म सा,श्री सुसिद्धि श्री जी म.सा. एवं कृतज्ञा श्री जी महाराज साहब आदि ठाणा 4 का चतुर्मासिक मंगल प्रवेश 16/07/24 को गुड़ी में संपन्न हुआ इस अवसर पर धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा की गुलाब के फूल की खुशवु की घोषणा करनी नही पढ़ती वो तो सहज ही फैल जाती है।ठीक उसी प्रकार सुख और शांति सभी को प्रिय है।दुख और अशांति सभी को अप्रिय है।शांति चाहिए तो धेर्य रखना होगा। धेर्य नही रखोगे तो साधना में प्रवेश नही पा सकेंगे।बड़ी पुण्यवानी से मानव तन मिला है।आगे का पता नही।
म सा ने आगे कहा की गुड़ी संघ 5 साल से चातुर्मास की विनती कर रहे थे किंतु अब मिल गया है।सभी धार्मिक आराधनाओ में उत्साह से भाग लेकर कर्मों की निर्जरा करे। गुड़ी में चातुर्मासिक मंगल प्रवेश के शुभ अवसर पर श्री श्वेतांबर जैन श्री खिरकिया से प्रमोद भंडारी,आशीष समदडिया,वीर भ्राता पंकज भंडारी,समता युवा संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नयन विनायक,अमम समदडिया,संपत बाई सांड,प्रमिला भंडारी,छाया भंडारी, सुचिता भंडारी,कविता बाफना,स्मिता रांका,रत्ना समदडिया,प्रियंका भंडारी आदि ने दर्शन,प्रवचन एवं सानिध्य का लाभ लिया।