खिरकिया। नगर परिषद् अध्यक्ष इन्द्रजीत महेंद्र सिंह खनुजा की अध्यक्षता में मुख्य नगर पालिका अधिकारी शैख अकबर लोक स्वा. विभाग की बैठक आयोजित कि गयी। बैठक में सम्पूर्ण नगर में विशेष सफाई करने के निर्देश लोक स्वा. विभाग प्रभारी जयनारायण मीना को दिए गए तथा वर्षा के दौरान मलेरिया, डेंगू, हेजा न फैले रोजाना फिनाइल, केसोलिन पाउडर डाले तथा वार्ड पार्षद तथा वार्ड के निवासियों से वार्ड जमादार लिखाकर ले। बैठक में फूलवती बाई उइके, नितिन गुप्ता, सुरेन्द्र आठनेरे, राजेश मालाकार वार्ड पार्षद गण समाज सेवक अनिल जैन, संजू यादव, नरेन्द्र आठनेरे, अरुण पाण्डेय तथा स्वच्छता नोडल अधिकारी एवं उपयंत्री सिद्धार्थ सोनी एवं लोक स्वा.विभाग प्रभारी जयनारायण मीणा लोक स्वा.लिपिक रामेश्वर मोनी उपस्थित थे ।