हरदा । पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन में जिला पुलिस बल द्वारा रक्षित केन्द्र हरदा के ग्राउन्ड में बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया । बलवा ड्रिल के दौरान पुलिस द्वारा उपद्रव एवं भीड़ भाड़ को नियंत्रण करने का अभ्यास किया गया , जिसमें पुलिस की 5 पार्टियां- अश्रु गैस पार्टी, केन पार्टी, लाठी पार्टी, राइफल पार्टी, रिजर्व पार्टी बनाई गई थी । बलवाइयों द्वारा नारेबाजी करते हुए पुलिस पर पत्थर फेंके गए , जिसके पश्चात पुलिस द्वारा स्थिति नियंत्रित करने के लिए चेतावनी दी गई , दंगाईगायों पर चेतावनी का असर न होते देख दंगाइयों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले दागे गए। पुलिस के तेज प्रहार और सख्ती के कारण दंगाई भाग खड़े हुए। जिसके बाद एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया ।इस प्रकार पुलिस द्वारा 02-03 बार अभ्यास किया गया ।
बलवा ड्रिल के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे , अति.पुलिस अधीक्षक रामदास प्रजापति, अति.पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया , एसडीओपी. हरदा अर्चना शर्मा, रक्षित निरीक्षक रजनी गुर्जर, थाना प्रभारी यातायात संदीप सुनेश , थाना प्रभारी कोतवाली मर्सकोले ,थाना प्रभारी सिविल लाईन संतोष चौहान , थाना प्रभारी टिमरनी ,थाना प्रभारी सिराली ,थाना प्रभारी हंडिया एवं जिला पुलिस बल के 130-150 अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।